हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: देर रात SBI एटीएम तोड़ने की कोशिश, पुलिस को आता देख फरार हुए चोर - फतेहाबाद में एसबीआई एटीएम चोरी

देर रात चोरों ने एसबीआई बैंक का एटीएम तोड़ने की कोशिश की. इससे पहले की चोर चोरी कर पाते पुलिस मौके पर आ गई और चोर पुलिस को देख मौके से फरार हो गए.

SBI एटीएम तोड़ने की कोशिश
देर रात SBI एटीएम तोड़ने की कोशिश

By

Published : Jan 4, 2020, 9:44 AM IST

फतेहाबाद: जिले में चोरों का आतंक जारी है. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस चोरों पर नकेल साबित करने में नाकामयाब साबित हो ही है. इसी कड़ी में जांडली गांव में दो चोरों ने एटीएम चोरी करने की कोशिश की.

एटीएम तोड़ने की नाकाम कोशिश
देर रात चोरों ने एसबीआई बैंक का एटीएम तोड़ने की कोशिश की. चोर इनोवा गाड़ी से मौके पर पहुंचे और वो अपने से साथ एटीएम काटने के लिए कटर साथ लाए थे. वहीं चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस को आता देख दोनों चोर अपना सामान छोड़कर मौके से फरार हो गए.

देर रात एटीएम चोरी की कोशिश

ये भी पढ़िए:जींद में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज

चोरों ने पुलिस गाड़ी पर मारे पत्थर

वहीं बताया जा रहा है कि चोरों ने फरार होने से पहले पुलिस की गाड़ी पर पत्थराव भी किया. जिससे पुलिस की गाड़ी का शीशा भी टूट गया. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details