हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना का फायदा उठाकर चोर तोड़ रहे दुकानों के ताले - रतिया दुकान में चोरी

रतिया में फतेहाबाद रोड पर चोरों ने देर रात दो किरयाने की दुकान और एक साबुन फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

ratia theft
ratia theft

By

Published : Mar 31, 2020, 3:00 PM IST

फतेहाबाद: रतिया के फतेहाबाद रोड पर चोरों के द्वारा दो किरयाने की दुकान को निशाना बनाया गया है जबकि एक साबुन फैक्ट्री के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.

किरयाने की दुकान का शटर तोड़कर और साबुन फैक्ट्री से चोर हजारों की नकदी और सामान चुरा कर ले गए. इसके बाद पीड़ित दुकान में फैक्ट्री मालिक के द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

दुकान मालिक का कहना है कि 4 दिन पहले ही उसकी दुकान का ताला तोड़कर चोर सामान चुरा कर ले गए थे लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: 23 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

दुकानदारों ने बताया कि अब भी उनके द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है लेकिन कोरोना के चलते पुलिस व्यस्त है और इसी का फायदा चोर उठा रहे हैं.

दुकानदार सुरेंद्र और सतीश कुमार ने बताया कि चोर कई बार इस इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन पुलिस के द्वारा इससे पहले भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. यही कारण है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और अब जब पुलिस कोरोना के मामले में व्यस्त हैं तो चोर बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

रतिया इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है, पुलिस कोरोना महामारी से निपटने में लगी है और चोरों की चांदी हो रखी है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश

ABOUT THE AUTHOR

...view details