फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद में चोरी की खबर सामने आई है. खबर है कि धांगड़ गांव में बीती रात दो अज्ञात चोरों ने SBI का एटीएम तोड़ने की कोशिश की. बैंक का अलार्म बजने पर चोर डरकर भाग गए. जिससे एटीएम में चोर चोरी नहीं कर (theft in fatehabad atm) सके. वहीं एटीएम तोड़ने के लिए अपने साथ लेकर आये चोर गैस सिलेंडर व अन्य सामान मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक धांगड़ गांव में मोहम्मदपुर रोही रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है, जिसके बाहर एटीएम है. बीती रात करीब 12 बजे दो युवक एटीएम के पास आते हैं. चोरी करने से पहले चोर एटीएम में लगे सीसीटीवी के तार को काट देते हैं. इसके बाद करीब पौने 2 बजे फिर युवक गैस कटर और सिलेंडर लेकर एटीएम में दाखिल होते हैं. जैसे ही चोर एटीएम मशीन तोड़ने और काटने का प्रयास करते हैं. बैंक के मुम्बई हेड क्वार्टर पर इसकी सूचना पहुंच जाती (Theft in SBI ATM in Fatehabad) है.