हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में एटीएम से चोरी करने की कोशिश नाकाम, मुंबई से अलार्म बजते ही भागे चोर - Theft in SBI ATM in Fatehabad

फतेहाबाद में एटीएम से चोरी करने आए चोर अलार्म बजते ही भाग (theft in fatehabad atm) गए. चोरों को यह अलार्म एटीएम से सुनाई दिया. दरअसल, चोरों की हरकत की खबर मुंबई हेड क्वार्टर को लग गई थी. सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है.

theft in fatehabad atm
फतेहाबाद में एटीएम से चोरी

By

Published : Jan 7, 2023, 1:26 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद में चोरी की खबर सामने आई है. खबर है कि धांगड़ गांव में बीती रात दो अज्ञात चोरों ने SBI का एटीएम तोड़ने की कोशिश की. बैंक का अलार्म बजने पर चोर डरकर भाग गए. जिससे एटीएम में चोर चोरी नहीं कर (theft in fatehabad atm) सके. वहीं एटीएम तोड़ने के लिए अपने साथ लेकर आये चोर गैस सिलेंडर व अन्य सामान मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक धांगड़ गांव में मोहम्मदपुर रोही रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है, जिसके बाहर एटीएम है. बीती रात करीब 12 बजे दो युवक एटीएम के पास आते हैं. चोरी करने से पहले चोर एटीएम में लगे सीसीटीवी के तार को काट देते हैं. इसके बाद करीब पौने 2 बजे फिर युवक गैस कटर और सिलेंडर लेकर एटीएम में दाखिल होते हैं. जैसे ही चोर एटीएम मशीन तोड़ने और काटने का प्रयास करते हैं. बैंक के मुम्बई हेड क्वार्टर पर इसकी सूचना पहुंच जाती (Theft in SBI ATM in Fatehabad) है.

यह भी पढ़ें-Rewari Crime News: रेवाड़ी में डीजे की दुकान से लाखों रुपये के सामान की चोरी

इसकी सूचना बैंक मैनेजर को फोन पर दी जाती है. वहीं इसी दौरान एटीएम में भी अलार्म बज जाता है और चोर मौके पर सामान छोड़ फरार हो जाते हैं. बैंक मैनेजर की सूचना पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की. सीसीटीवी में करीब 12 बजे दो युवक आते दिखते हैं, जिसके बाद तार कट हो जाते हैं. वहीं पता चला है कि पिछले साल भी बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया (theft news in fatehabad) था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details