हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में गुरुद्वारे की गुल्लक तोड़ नगदी उड़ा ले गया चोर, सीसीटीवी में वारदात कैद - फतेहाबाद के गुरुद्वारे में चोरी

Fatehabad Crime News: फतेहाबाद के हमजापुर गांव में गुरुद्वारे में रविवार देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया (Theft In Gurudwara Fatehabad)है. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

theft-in-gurudwara-of-fatehabad
चोर गुरुद्वारे की दीवार फांद कर घुसा था.

By

Published : Dec 6, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 2:09 PM IST

फतेहाबाद: हमजापुर गांव में गुरुद्वारे में देर रात चोरी का मामला सामने आया (Theft In Gurudwara Fatehabad) है. इस वारदात को गुरुद्वारे में घुसे एक शख्स ने अंजाम दिया है. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि चोर गुल्लक को तोड़ रहा है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान देवेंद्र सिंह ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है. शिकायत पाते ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि चोर गुरुद्वारे की दीवार फांदकर पहुंचा था. इसके बाद गुरुद्वारे का शीशा तोड़कर मुख्य बिल्डिंग में दाखिल हुआ. जिसके बाद व्यक्ति के द्वारा गुल्लक से नकदी चोरी की गई. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. गुरुद्वारे के अंदर घुसे एक शख्स के द्वारा पहले लोहे की रॉड से गुरुद्वारे की गुल्लक को तोड़ने का प्रयास किया गया. हालांकि कामयाबी न मिलने पर चोर ने गुल्लक को उल्टा किया और जितनी भी नकदी निकली उसे चोरी करके ले गया.

फतेहाबाद में गुरुद्वारे की गुल्लक तोड़ नगदी उड़ा ले गया चोर, सीसीटीवी में वारदात कैद

ये भी पढ़ें :Yamuna Nagar Crime News: बार एसोसिएशन की पार्किंग से चोरी हुई एक्टिवा

सुबह जब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरुद्वारे में पहुंचे तो चोरी का पता चला. इसके बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान देवेंद्र सिंह के द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस को सीसीटीवी भी उपलब्ध करवा दी गई है. अब देखना होगा कि पुलिस द्वारा अब तक आरोपी को काबू किया जाता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 6, 2021, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details