हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद के टोहाना में सूने मकान से नकदी और जेवरात चोरी, घर के मंदिर में रखी चांदी की मूर्तियां भी ले गए चोर - Fatehabad news update

फतेहाबाद के टोहाना में बीती रात चोर सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए. शहर पुलिस थाना फतेहाबाद की टीम मामले की जांच कर रही है.(Theft in Nav Durga Colony Tohana Fatehabad)

Theft in Nav Durga Colony Tohana Fatehabad
फतेहाबाद के टोहाना में सूने मकान से नकदी और जेवरात चोरी

By

Published : Apr 20, 2023, 3:51 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना में नव दुर्गा कॉलोनी के एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए. वारदात के समय मकान मालिक और उसका परिवार किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे. चोरों ने दोनों कमरों में बनी अलमारी व बेड के बक्सों को खोलकर उसमें रखे ज्वेलरी बॉक्स से सोने चांदी के जेवरात व अलमारी में रखी लाखों रुपए की नकदी चोरी कर ली. चोर घर में बने मंदिर में रखी चांदी की मूर्तियां व लोटा भी ले गए.

जानकारी के अनुसार जब गुरुवार सुबह परिवार घर वापस लौटा तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो दोनों कमरों का सारा सामान बिखरा हुआ था. सोने चांदी के खाली बॉक्स बाहर पड़े थे. उसमें रखे जेवरात गायब थे और अलमारी में रखी नकदी भी उन्हें नहीं मिली. इस पर परिवार ने फतेहाबाद के टोहाना में चोरी की सूचना शहर पुलिस थाना फतेहाबाद को दी.

घर में बिखरा हुआ सामान.

पढ़ें :भिवानी में डेढ़ महीने की बच्ची की हत्या मामला, दोषी मां को उम्रकैद, गला दबाकर उतारा था मौत के घाट

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार के बयान दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर तेजी से घर में जाते हुए नजर आ रहे हैं, दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है. मकान मालिक कपिल सोनी ने बताया कि वह 16 तारीख को बहल गांव में गए थे. जहां उनकी मम्मी की चाची का निधन हो गया था. आज सुबह घर वापस पहुंचे तो घर के मैन गेट का ताला टूटा हुआ मिला और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था.

पढ़ें :पिता के साथ सैर पर निकले 11 साल के बच्चे को पिकअप ने कुचला, अस्पताल ले जाते समय मौत

उन्होंने बताया कि चोर जेवरात के अलावा घर में रखे ढाई लाख रुपए भी अपने साथ ले गए. घर से 250 ग्राम सोने और करीब 900 ग्राम चांदी के जेवरात गायब हैं. मकान मालिक के अनुसार 13 लाख रुपए का सामान चोरी हो चुका है. इस संबंध में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करा दी है. वहीं जांच अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें नव दुर्गा कॉलोनी टोहाना में चोरी की सूचना मिली थी. जिसकी जांच की जा रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी खंगाली जा रही हैं, जिससे चोरों का सुराग लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details