हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में कबाड़ की दुकान से बरामद हुई बिजली विभाग की तारें, CIA टीम ने गोदाम मालिक 2 भाइयों को किया गिरफ्तार - Fatehabad CIA police

फतेहाबाद के टोहाना इलाके में सीआईए टीम (Fatehabad CIA police team Raid on junk shop) ने कबाड़ के गोदाम से बिजली विभाग की लाखों रुपए की चोरी हुई बिजली की तारें बरामद की है.

Fatehabad CIA police team Raid on junk shop
फतेहाबाद में कबाड़ की दुकान से बरामद हुई बिजली विभाग की तारें

By

Published : May 26, 2023, 4:00 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद सीआईए पुलिस टीम ने टोहाना इलाके में कार्रवाई करते हुए कबाड़ की दुकान से बिजली विभाग की चोरी हुई तारों को बरामद किया है. इन तारों की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है. सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस गोदाम पर छापा मारा था. कार्रवाई के दौरान गोदाम मालिक ट्रक में भरकर इन तारों को ले जा रहा था. पुलिस टीम ने ट्रक को अनलोड करवाकर तारों को जब्त कर लिया. इस मामले में पुलिस ने गोदाम मालिक दो भाइयों को गिरफ्तार किया है.

फतेहाबाद सीआईए टीम के इंचार्ज हरफूल सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि टोहना इलाके में कबाड़ के गोदाम से चोरी का सामान ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने गोदाम पर दबिश दी थी. पुलिस टीम जब गोदाम पर पहुंची तो गोदाम मालिक ट्रक में सामान भरकर ले जाने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने ट्रक जब्त कर उसे अनलोड कराया और सामान की जांच की गई.

पढ़ें :सिरसा में कार से आए 3 शातिर चोर, 5 दुकानों से नकदी लेकर फरार, CCTV कैमरे में कैद हुआ मामला

इस दौरान ट्रक से पुलिस को बिजली विभाग के लाखों रुपये के तार बरामद हुए. इन बिजली के तारों पर दक्षिण हरियाणा बिजली निगम की मोहर भी लगी हुई थी. इस पर पुलिस ने तारों को जब्त कर लिया और गोदाम मालिक दो भाइयों को चोरी का सामान रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी जावेद मलिक और मोहम्मद साफिर को गिरफ्तार किया गया है.

जांच के दौरान अधिकांश बिजली की तारें नई या फिर प्रयोग होने लायक हैं. वहीं, पुलिस ने बिजली निगम को भी इस मामले की जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार बिजली निगम ने इन तारों को बिजली विभाग की होने की पुष्टि की है. सीआईए टीम दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर अब यह पता लगाने की कोशिश में जुट गई है कि आरोपियों ने इन बिजली के तारों को कहां से और कब चुराया है.

पढ़ें :हिसार में डॉक्टर दंपति के घर चोरों का धावा, हाफ पैंट पहने 7 नकाबपोश चोरों ने की वारदात, जानें पूरा मामला

इस गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं. वहीं, बिजली निगम भी अपने स्तर पर रिकॉर्ड की जांच कर जानकारी जुटा रहा है कि उनके कौन से कार्यालयों से बिजली की तारें गायब हुई हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 379, 411 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details