फतेहाबाद:हरियाणा के दुकानदारों में लगातार चोरों की दहशत बढ़ती जा रही है. जहां एक और सरकार ने शाम 6 बजे के बाद बाजार बंद करने की गाइडलाइन जारी की है. वहीं चोरों के लिए ये गाइडलाइन संजीवनी बनकर आई है. शनिवार की रात फतेहाबाद में चोरों ने शिवालय मार्केट की 10 दुकानों के शटर तोड़कर (theft in Fatehabad) पुलिस की निगरानी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. दरअसल फतेहाबाद के बस स्टैंड से महज 150 मीटर दूर शिवालय मार्केट में चोरों ने 10 से अधिक दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात (Fatehabad Shop theft) को अंजाम दिया है.
सुबह जब दुकानदारों ने अपनी दुकानों के ताले टूटे हुए देखे तो दुकानदारों के होश उड़ गए. जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसमें दो युवक ताले तोड़ते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार बस स्टैंड चौकी से कुछ ही दूरी पर शिवालय मार्केट है. यहां पर पेस्टीसाइड, बीजों व खल बिनौलों की दुकानें हैं. देर रात 2 बजे के करीब तीन से चार युवक मार्केट में पहुंचे.