फतेहाबाद में चोरों ने घर में लगाई सेंध, 32 तोले सोना, 2 तोले चांदी के साथ बाइक लेकर फरार फतेहाबाद: हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना में चोरी की वारदात सामने आई है. घटना उस समय की है जब गणतंत्र दिवस के दिन पूरा परिवार हांसी गया था. उसके बाद वो गणतंत्र दिवस के समारोह के लिये वहीं पर रुक गये थे. इधर घर पर उसी रात चोरों ने घर के ताले तोड़कर घर से 32 तोले सोना और 2 तोले चांदी के जेवर के साथ साथ घर के बाहर खड़ी बाइक को भी निशाना बना लिया.
बताया जा रहा है कि घर से की जरूरी कागजात भी गायब हुये हैं. चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी में चोर घर में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. ये फुटेज पुलिस के पास ही है. पीडिता ऊषा बजाज ने बताया है कि उनके ससुर का पिछले महीने ही निधन हुआ है. ऊषा की सास हांसी में रह रही हैं. पूरा परिवार उन्हीं से मिलने हांसी गया था. इस दौरान परिवार के सभी लोग वहां गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के लिये रुक गये.
ये भी पढ़ें:रोहतक की लुटेरी दुल्हन: शादी के 3 दिन बाद ही पति का मोबाइल और कैश लेकर हुई फरार
इसके अलावा घर में खड़ी बाइक भी चोर ले गया. सीसीटीवी फुटेज में 26 और 27 जनवरी की रात को करीब डेढ़ बजे एक चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही चोर घर के अंदर पहुंचता है, वो अंदर से कुंडी भी लगा लेता है. जिसके बाद वो पूरे घर पर हाथ साफ कर लेता है. फिलहाल मामले में पुलिस को सूचित किया गया है. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम पुलिस की रोहतक में छापेमारी, ड्रग्स सप्लायर के घर से जब्त की चरस, आरोपी फरार
मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि चोरी की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसके आधार पर पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच के लिये पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई है और पुराने चोरों से भी पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. हमारी टीम लगातार अपना काम कर रही है.