हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद बार एसोसिएशन ने वकीलों के लिए मांगी 40 लाख रुपए की ग्रांट, सीएम को लिखा लेटर

फतेहाबाद जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र कुकडेजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर वकीलों के लिए 40 लाख रुपए की ग्रांट मांगी है. पत्र में कोरोना महामारी के चलते वकीलों की आर्थिक परेशानियों का हवाला दिया गया है.

the-head-of-fatehabad-bar-association-wrote-a-letter-to-the-chief-minister-asking-for-a-grant-of-40-lakh-rupees-for-the-lawyers
फतेहाबाद बार एसोसिएशन के प्रधान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वकीलों के लिए मांगी 40 लाख रुपए की ग्रांट

By

Published : May 18, 2021, 3:26 PM IST

फतेहाबाद: जिले में कोरोना महामारी ने लोगों के रोजगार को भी बर्बाद कर दिया है. इसीलिए फतेहाबाद जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र कुकडेजा ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर जिला बार एसोसिएशन को ग्रांट देने की मांग की है.

फतेहाबाद जिला बार एसोसिएशन के प्रधान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कोरोना महामारी के चलते 40 लाख रुपए की ग्रांट देने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि कोरोना के चलते 2020 से ही अदालतों में कामकाज बंद है. इसलिए वकीलों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

फतेहाबाद जिला बार एसोसिएशन के प्रधान ने पत्र में लिखा है कि मिलने वाली ग्रांट से घर पर इलाज करवा रहे कोरोना पॉजिटिव वकील को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.

वहीं अस्पताल में इलाज करवा रहे कोरोना पॉजिटिव वकीलों को 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. इसके अलावा जरूरतमंद वकीलों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिससे वकील अपने घर का गुजारा कर सकें.

ये भी पढ़ें:केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह के पैतृक गांव में कोरोना का कहर, करीब 30 लोगों ने तोड़ा दम

फतेहाबाद जिला बार एसोसिएशन के प्रधान ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से यह भी मांग की है कि कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले वकील के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.

ये भी पढ़ें:सिगरेट-शराब पीने वालों के लिए क्यों ज्यादा घातक है कोरोना? डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके

ABOUT THE AUTHOR

...view details