फतेहाबाद: जिले में कोरोना महामारी ने लोगों के रोजगार को भी बर्बाद कर दिया है. इसीलिए फतेहाबाद जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र कुकडेजा ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर जिला बार एसोसिएशन को ग्रांट देने की मांग की है.
फतेहाबाद जिला बार एसोसिएशन के प्रधान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कोरोना महामारी के चलते 40 लाख रुपए की ग्रांट देने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि कोरोना के चलते 2020 से ही अदालतों में कामकाज बंद है. इसलिए वकीलों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
फतेहाबाद जिला बार एसोसिएशन के प्रधान ने पत्र में लिखा है कि मिलने वाली ग्रांट से घर पर इलाज करवा रहे कोरोना पॉजिटिव वकील को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.