हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: पराली जलाने वाले किसानों ने की महापंचायत, बोले- सरकार वापस ले मुकदमे - fatehabad farmers stubble burning

फतेहाबाद में पराली जलाने वाले किसानों ने 22 नवंबर को महापंचायत की. इस दौरान किसानों ने कहा कि उन पर दर्ज किए गए मामलों को सरकार वापस ले, नहीं तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

फतेहाबाद

By

Published : Nov 22, 2019, 5:34 PM IST

फतेहाबाद: जिले में पराली जलाने वाले किसानों ने शुक्रवार को एक महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में काफी संख्या में किसान आए. महापंचायत में पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज किए जा रहे मामलों की निंदा की गई. किसानों ने ऐलान किया कि जब तक उन पर दर्ज मामले खारिज नहीं हो जाते, वो सड़क से लेकर कोर्ट तक सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

27 नवंबर को किसान घेरेंगे डीसी दफ्तर
किसानों ने ऐलान किया कि 27 नवंबर को जिलेभर के किसान फतेहाबाद के डीसी दफ्तर का घेराव करेंगे. अगर फिर भी सरकार किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस नहीं लेती तो 28 नवंबर को पंचायत करके आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी.

पराली जलाने वाले किसानों ने की महापंचायत, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- प्रदेश में पराली जलाने के 7 हजार मामले आए सामने, रोहतक में एक किसान की हुई गिरफ्तारी

'सरकार ने किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध नहीं कराए'
किसानों ने कहा कि पराली जलाने को लेकर दर्ज हुए मुकदमों मे वो कोर्ट में भी अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे. कानूनी राय लेने के लिए किसानों के द्वारा एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है. किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों को पराली निपटान के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं.

'मजबूरी में पराली जलाते हैं किसान'
मनदीप सिंह ने कहा कि किसानों को मजबूरी में पराली जलानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि किसान पिछले 3 साल से सरकार से मांग कर रहे हैं कि पराली निपटान का प्रबंध किया जाए, लेकिन सरकार इस मामले में फेल साबित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details