हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में भारी बारिश से पूरा शहर बना तालाब, सड़कों पर तैरते दिखे वाहन

प्रशासन बारिश से बचाव के लिए पूरे साल कई तरह के दावे करता है, लेकिन जैसे ही बारिश होती है शहर के शहर तालाब बनते दिखते हैं. मॉनसून के बाद फतेहाबाद शहर में हुई बरसात ने पूरे शहर को तालाब में तब्दील कर दिया और प्रशासनिक दावों की पोल खोल कर रख दी.

फतेहाबाद में जलभराव

By

Published : Sep 1, 2019, 11:44 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में रविवार देर शाम भारी बारिश शहर लोगों के लिए आफत बन कर आई. मॉनसून के बीतने के बाद शहर में जोरदार बरसात से एक बार फिर गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन शहर में जलभराव की स्थिति ने प्रशासनिक दावों की फिर से पोल खोल दी.

फतेहाबाद में भारी बारिश से पूरा शहर बना तालाब, देखें वीडियो

शहर के जवाहर चौक में बारिश के कारण कई गाड़ियां डूब गयी और गाड़ी में बैठे लोग बड़ी मुश्किल से गाड़ियों से बाहर निकल पाए. फतेहाबाद शहर के इंद्रपुरा मोहल्ले में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया और शहर के बीचों-बीच से निकल रहे नेशनल हाइवे ने तो पूरी तरह तालाब का रूप अख्तियार कर लिया.

बरसात के चलते पूरे शहर में अलग-अलग जगह जलभराव से भी लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के मुख्य रोड पर स्थित बतरा अस्पताल में भी पानी भरने से मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी. फतेहाबाद में आई इस बारिश ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details