फतेहाबाद:शुक्रवार दोपहर को तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश के कारण अनाज मंडियों में पड़ी गेहूं और सरसों की फसल भीग गई. वहीं इस बारिश ने मार्केट कमेटी के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी.
ये भी पढ़ें:बारिश में प्रशासन के दावों की खुली पोल, देखिए कैसे किसान की मेहनत पर फिरा पानी
फतेहाबाद की अनाज मंडी में लाखों टन गेंहू खुले मे पड़ा है लेकिन गनीमत रही कि ज्यादा बारिश नहीं हुई वरना और भी ज्यादा नकुसान हो सकता था. मार्केट कमेटी प्रशासन के लिए ये एक चेतावनी है कि अगर जल्द से जल्द फसल को भीगने से बचाने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में हल्की बूंदाबांदी के साथ चली धूल भरी आंधी, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए जारी की ये चेतावनी
वहीं मौसम विभाग द्वारा पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को तेज बारिश हो सकती है उसके बावजूद मार्केट कमेटी अधिकारियों ने फसल को ढकने के लिए तिरपाल और बाकी इंतजाम नहीं किए हैं.