फतेहाबाद:फतेहाबाद के रतिया इलाके में रेडक्रॉस सोसायटी फतेहाबाद के सहयोग से परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कृत्रिम अंगों को लेकर 50 लोगों ने अपनी एंट्री करवाई. अगला परीक्षण शिविर 27 फरवरी को टोहाना में आयोजित किया जाएगा.
एलिम्को में लाभ के लिए 50 लोगों ने कराई एंट्री
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) एक लाभनिरपेक्ष निगम है, जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन भारत सरकार के तत्वाधान में काम कर रही है. जब भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की ओर से लोगों को कृत्रिम अंग दिए जाएंगे तो जितने भी लोगों ने कृत्रिम अंगो को लेकर एंट्री कराई उनको इस योजना का लाभ मिलेगा. इसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.