हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: सरकारी स्कूलों के निजीकरण के खिलाफ अध्यापक संघ ने दिया धरना - फतेहाबाद अध्यापक संघ प्रदर्शन

निजीकरण के खिलाफ अध्यापक संघ ने फतेहाबाद के लघु सचिवालय के सामने धरना दिया. अध्यापकों ने सरकार पर बजट के दुरुपयोग के आरोप भी लगाए हैं.

Teachers union protest in fatehabad
Teachers union protest in fatehabad

By

Published : Oct 11, 2020, 7:12 PM IST

फतेहाबाद: जिले में अध्यापक संघ ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन लघु सचिवालय के बाहर स्कूलों के निजीकरण के खिलाफ किया गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार लगातार नई ऐप के माध्यम से शिक्षा बजट का दुरुपयोग कर रही है.

इसको लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने सरकार पर आरोप लगाए हैं. अध्यापकों का कहना है कि बजट का दुरुपयोग करने के लिए नई नई तरह की ऐप लेकर स्कूलों का निजीकरण करने में सरकार जुटी हुई है. इतना ही नहीं स्कूलों में घटिया प्रकार की किट भेजी जा रही है, जिसका अध्यापक विरोध कर रहा है.

सरकारी स्कूलों के निजीकरण के खिलाफ अध्यापक संघ ने दिया धरना, देखें वीडियो

अध्यापको का कहना है कि सरकारी स्कूलों को निजीकरण करने के लिए सरकार जुटी हुई है और लगातार नई नई ऐप लाकर अध्यापकों को परेशान किया जा रहा है. जबकि इसका कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है.

उन्होंने कहा कि अध्यापकों को ट्रेनिंग देने के लिए डाइट सेंटर का इस्तेमाल किया जाए और इसके लिए अध्यापक ट्रेनिंग लेने के लिए तैयार है. लेकिन ऐप के माध्यम से जो ट्रेनिंग दी जा रही है, उसका कोई भी औचित्य नहीं है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details