फतेहाबाद: जिले के चिंदड़ गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल में नौंवी क्लास के छात्र को महिला प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर (Fatehabad Student injured) दिया. बच्चे को सिर में गंभीर चोटे आई हैं. घायल बच्चे को अग्रोहा रेफर किया गया है. बच्चे का कसूर केवल इतना था कि वह स्कूल में झूला झूल रहा था. महिला प्रिसिंपल की इस हरकत से नाराज बच्चे की मां भी बेटे के स्कूल पहुंच गई और टीचर से मारपीट की है.
चिंदड़ गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा विराट 9वीं में पढ़ता है. वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल में झूला झूल रहा था तो मैडम शकुंतला ने उसके सिर में छड़ी मार दी. इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अग्रोहा रेफर किया गया है. वहीं टीचर शकुंतला का कहना है कि लड़के की मां और एक अन्य महिला स्कूल में आए और उनसे मारपीट शुरू कर दी.