हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: व्हाट्सअप ग्रुप में अश्लील वीडियो डालना ड्राइवर को पड़ा महंगा - etv bharat

व्हाट्सअप ग्रुप में अश्लील वीडियो डालने पर फतेहाबाद के रतिया शहर में पंजाब के टैक्सी ड्राइवर को अन्य टैक्सी ड्राइवरों ने पीट-पीट कर अधमरा कर डाला.

व्हाट्सअप ग्रुप में अश्लील वीडियो डालना ड्राइवर को पड़ा महंगा

By

Published : Jul 25, 2019, 7:39 AM IST

फतेहाबाद: पंजाब के टैक्सी चालक मनप्रीत सिंह ने व्हाट्स एप ग्रुप में अश्लील वीडियो डाल दिया. जिसके बाद अन्य टैक्सी चालकों ने मनप्रीत की जबरदस्त पिटाई कर दी. जिसके बाद चालक अधमरा हो गया. घायल चालक को रतिया के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रतिया निवासी टैक्सी चालक छिंद्रपाल व 15 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

व्हाट्सअप ग्रुप में अश्लील वीडियो डालना ड्राइवर को पड़ा महंगा

अस्पताल में भर्ती घायल चालक मनप्रीत सिंह ने बताया कि वह टैक्सी चलाने का काम करता है और रतिया के टैक्सी स्टैंड पर बीते दिन वह दिल्ली से आते हुए रुका था. मनप्रीत का कहना है कि रतिया टैक्सी स्टैंड के व्हाट्सएप ग्रुप में उससे गलती से अश्लील वीडियो पोस्ट हो गई थी. लेकिन जब उसे इस बात का पता चला तो उसने वीडियो डिलीट कर माफी भी मांगी थी. उसका आरोप है कि तब भी उसे पीटा गया.

मामले पर डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर उन्होंने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details