फतेहाबाद: नगर परिषद टोहाना में सफाई कर्मचारियों ने अधिकारियों के खिलाफ तनख्वाह समय पर ना देने पर जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि हम अगर कुछ मिनट की देरी से कार्यालय में आएं तो हमारी एब्सेंट लगाई जाती है. वही यहां पर कार्यालय में अधिकारी अनुपस्थित रहते हैं. उनकी अनुपस्थिति क्यों नहीं दर्ज की जाती.
दफ्तर में खाली पड़ी कुर्सियों को दिखाते हुए कर्मचारी नेता रानी ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के टोहाना नगर परिषद में न आने की वजह से उनका मासिक वेतन उन्हें समय पर नहीं मिल रहा. इसका कोई ना कोई कारण बताकर उनके मासिक वेतन में देरी की जा रही है. जिसकी वजह से दर्जनों सफाई कर्मचारी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उनको बड़ी विकट परिस्थितियों में काम करना पड़ा है. उसके बावजूद उनको बोनस देना तो दूर ऊपर से उनकी मासिक वेतन में भी देरी की जा रही है.