फतेहाबाद:मामला शमशान यानी स्वर्ग आश्रम से जुडा है. इस पर संस्था के प्रधान प्रकाश धवन ने आरोप लगाया कि मुझे सर्वसहमति प्रधान बनाया गया. बाद में कुछ सदस्यों ने साजिश के तहत मुझे निकाल दिया.
उन्होंने बताया कि लोगों ने उनसे अस्वस्थ दिखा कर शांत रहने के लिए कहा जबकि में स्वस्थ हूं. सभी तरह के काम काज कर रहा हूं. उनके अनुसार उन्हें गुटबाजी का शिकार बनाया जा रहा है, जिसकी शिकायत उनके द्वारा पुलिस विभाग के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी.
इसकी शिकायत सीएम विंडो पर भी की गई. संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो प्रकाश धवन ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया दिया. इसके साथ उन्होंने आरोप लगाया है कि संस्था का पैसा अनाज मण्डी की एक दुकान के माध्यम से लेन देन किया जा रहा है.
जिसमें उनकी मर्जी शामिल नहीं है. संस्था में पैसे के घालमेल के आरोप भी लगाए. 7 जनवरी 2018 को सर्वसहमति से प्रधान चुना गया था. ऑफिस से ताला लगा कर रिकार्ड गायब कर दिया गया है. संस्था रजिस्टर भी नहीं करवाई गई जबकि बार-बार कहा गया है.