फतेहाबाद: टोहाना में नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. विवाहिता के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी अनुदीप की शादी उदयपूर निवासी इन्द्रजीत के साथ हुई थी.
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
विवाहिता के चाचा ने आरोप लगाया कि शादी के 4-5 महीने बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अनुदीप को तंग करने लगे थे.
विवाहिता की मौत पर परिजनों को शक
विवाहिता के चाचा के मुताबिक एक हफ्ते पहले वो अनुदीप को अपने घर ले आए थे. राजीनामे के बाद उसके सुसराल वाले उसे अपने साथ ले गए थे. जिसके बाद उन्हें सूचना मिली की उनकी बेटी की मौत हो गई है.
परिजनों ने विवाहिता की हत्या का शक जताया है. इसी के चलते परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए टोहाना के सरकारी अस्पताल में भेज दिया. पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरु कर दी है.