फतेहाबाद: हरियाणा और पंजाब में पराली की समस्या लगातार बढ़ रही है. वहीं पराली के ज्यादा होने से किसान पराली को जलाने का काम कर रहे हैं. जिससे पर्यावरण में धुआं ज्यादा हो रहा है और प्रदूषण की मात्रा में भी वृद्धि हुई है. इसी बीच टोहाना (फतेहाबाद) के दीप सिंह पुन्नी ने एक सुपर सीडर तैयार किया है, जो पराली को एक से दो घंटों में नष्ट कर देगी.
'सुपर सीडर मशीन से होगी पराली नष्ट'
दीप सिंह पुन्नी ने बताया कि सुपर सीडर मशीन आसानी से पराली को नष्ट करने का काम करेगी. उन्होंने ये भी बताया कि सुपर सीडर मशीन से किसान को फायदा भी होगा. पुन्नी ने बताया कि सुपर सीडर मशीन पराली को जमीन में दबा देगी, जिससे वो खाद्य का काम करेगी. इससे किसानों को अगली फसल लगाने में काफी फायदा होगा.
'लाख से सवा दो लाख में मिलेगी सुपर सीडर'
किसान हमेशा से पराली नष्ट करने वाले मशीन की कीमत को लेकर असहज रहते हैं. किसानों की मानें तो उनके लिए पराली नष्ट करने वाली मशीनें काफी महंगी होती हैं और उनके लिए पराली को जलाना ही एक मात्र विकल्प बचता है.