फतेहाबाद: कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इस कानूनों से किसानों को काफी फायदा होगा. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि वे इस कानून को लेकर गांव-गांव जाकर किसानों को जागरुक करेंगी.
कृषि कानूनों पर हो रहे विरोध पर सुनीता दुग्गल ने कहा कि ये विरोध प्रदर्शन किसानों के द्वारा नहीं बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि कृषि कानून पर बुरी तरह से घिरी बीजेपी सरकार ने अब अपने सांसदों को मैदान में उतारा है और किसानों को कृषि कानून के प्रति जागरूक करने का जिम्मा दिया गया है.
कृषि कानून को लेकर अब सांसद सुनीता दुग्गल करेंगी किसानों को जागरूक, देखें वीडियो इसी कड़ी में रविवार को सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल फतेहाबाद पहुंची और प्रेस वार्ता को संबोधित किया. मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि कृषि कानून बीजेपी सरकार किसानों के फायदे के लिए लेकर आई है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून का विरोध किसान नहीं, बल्कि कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी की खिसकती सियासी जमीन को बचाने के लिए किसानों को भ्रमित कर रही है.
ये भी पढ़ें- कृषि कानून हो या हाथरस कांड, कांग्रेस कर रही केवल राजनीति- जेपी दलाल
उन्होंने कहा कि लगातार वो गांव में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम करेंगी. सुनीता दुग्गल ने कहा कि वो मानती है कि कानून को लेकर किसानों को जागरूक नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायकों को भी कृषि कानून समझाने की जरूरत है. वो अपने इलाके में जाकर पूर्व विधायकों को भी कृषि कानून के बारे में बताएंगी.