फतेहाबाद: बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल फतेहाबाद में डेरा सच्चा सौदा के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची. इस मौके पर डेरा की शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स द्वारा 1500 जरूरतमंद लोगों को सर्दियों के लिए कंबल, जुराबें आदि की किटें वितरित की गई. इस दौरान बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने किसान आंदोलन पर (Sunita Duggal comment on Farmer protest) कहा कि अब कहीं भी किसानों द्वारा कोई विरोध नहीं किया जा रहा है. किसी कार्यक्रम में इक्का-दुक्का लोग नारे लगाते दिखते हैं, तो उसे विरोध नहीं कहना चाहिए.
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सरकार व प्रधानमंत्री ने तीनों बिल वापस ले लिए हैं तो अब विरोध का कोई कारण नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कमेटी गठित की गई है, उसमें भाग लेकर किसान इस मुद्दे का समाधान निकालें. अब दोबारा देश को गति देने का समय है. विकास की तरफ बढ़ने और सब मिलकर क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल को दी करोड़ों की सौगात, नए नगर निगम भवन का किया उद्घाटन