हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुनीता दुग्गल का किसान आंदोलन पर बयान, 'इक्का-दुक्का किसान को छोड़कर अब कहीं विरोध नहीं' - haryana latest news

हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल रविवार को फतेहाबाद में डेरा सच्चा सौदा के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची. इस दौरान सांसद सुनीता दुग्गल (MP Sunita Duggal in Fatehabad) ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि इक्का-दुक्का किसानों को छोड़कर अब कहीं भी विरोध नहीं है.

MP Sunita Duggal in Fatehabad
MP Sunita Duggal in Fatehabad

By

Published : Dec 5, 2021, 3:48 PM IST

फतेहाबाद: बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल फतेहाबाद में डेरा सच्चा सौदा के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची. इस मौके पर डेरा की शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स द्वारा 1500 जरूरतमंद लोगों को सर्दियों के लिए कंबल, जुराबें आदि की किटें वितरित की गई. इस दौरान बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने किसान आंदोलन पर (Sunita Duggal comment on Farmer protest) कहा कि अब कहीं भी किसानों द्वारा कोई विरोध नहीं किया जा रहा है. किसी कार्यक्रम में इक्का-दुक्का लोग नारे लगाते दिखते हैं, तो उसे विरोध नहीं कहना चाहिए.

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सरकार व प्रधानमंत्री ने तीनों बिल वापस ले लिए हैं तो अब विरोध का कोई कारण नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कमेटी गठित की गई है, उसमें भाग लेकर किसान इस मुद्दे का समाधान निकालें. अब दोबारा देश को गति देने का समय है. विकास की तरफ बढ़ने और सब मिलकर क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें.

सुनीता दुग्गल का किसान आंदोलन पर बयान, 'इक्का-दुक्का किसान को छोड़कर अब कहीं विरोध नहीं'

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल को दी करोड़ों की सौगात, नए नगर निगम भवन का किया उद्घाटन

कांग्रेस द्वारा बिना चर्चा बिल वापसी के दौरान किए गए विरोध पर सांसद सुनीता ने कहा कि जब बिल आए तो चर्चा दोनों सदन में हुई और अब जब बिल वापसी हो रहे हैं तो उस दौरान चर्चा का कोई विषय रह ही नहीं जाता. वहीं उन्होंने पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर द्वारा कांग्रेस की अपनी गलती से भाजपा के सत्तासीन होने संबंधी बयान पर कहा कि डॉ. तंवर बार-बार अपनी पार्टी और विचारधारा को बदलते रहते हैं तो उनकी बात को ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए.

गौरतलब है कि कार्यक्रम में पहुंचने पर डेरा द्वारा सांसद सुनीता दुग्गल का जोरदार स्वागत किया गया. डेरा द्वारा रविवार को पपीहा पार्क में करीब 800 किटें भी वितरित की गई और इतनी ही किटें आज शहर में घूम-घूमकर जरूरतमंदों को वितरित की जानी हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details