हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP के मेनिफेस्टो पर सुखबीर बादल का बयान, 'जिनकी सरकार नहीं आ रही, उन पर क्या बात करें?' - sukhbir singh badal comment on bjp manifesto

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बीजेपी के मेनिफेस्टो पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार नहीं आ रही, उनके मेनिफेस्टो पर क्या टिप्पणी करनी.

sukhbir singh badal comment comment on bjp manifesto

By

Published : Oct 14, 2019, 2:56 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी संकल्प पत्र पर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ये कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि 'जिनकी सरकार नहीं आ रही उनके मेनिफेस्टो पर क्या टिप्पणी करनी'

रतिया विधानसभा सीट पर किया प्रचार

सुखबीर सिंह बादल ने फतेहाबाद के रतिया विधानसभा सीट से अकाली दल एवं इनेलो गठबंधन के उम्मीदवार कुलविंदर सिंह के पक्ष में वोटों की अपील करने के लिए क्षेत्र के गांवों के दौरे करने पहुंचे. गांव-गांव वोटों की अपील कर रहे सुखबीर सिंह बादल ने गांव भिरड़ाना में चुनावी सभा को भी संबोधित किया.

सुखबीर सिंह बादल बीजेपी के मेनीफोस्टो पर क्या बोले, देखें वीडियो

सरकार बनाने का दावा करने वाले विपक्ष में बैठेंगे- बादल

सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो लोग सरकार बनाने का दावा हरियाणा में कर रहे हैं वे सभी चुनाव के बाद विपक्ष में बैठे मिलेंगे. वहीं चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अकाली प्रत्याशी कुलविंदर सिंह को जीताने की अपील की है.

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इनेलो और अकाली दल के जैसे वर्करों की चुनाव लड़ने की हिम्मत किसी पार्टी के वर्कर में नहीं है. इसलिए 10 दिन के दौरान हरियाणा में गठबंधन के वर्कर जनता के बीच जाकर जनता को मजबूती से साथ लाने का काम करेंगे यह मुझे पूरा विशवास है.

हरियाणा के तीन सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार

गौरतलब है कि हरियाणा में अकाली दल का इनेलो के साथ गठबंधन है. अकाली दल हरियाणा की तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कुलविन्द्र सिंह को गठबंधन के तहत अकाली दल ने रतिया विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें- सीएम ने सोनिया की मरी हुई चुहिया से की तुलना तो कांग्रेसी नेता ने सीएम को कहा खच्चर

ABOUT THE AUTHOR

...view details