फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के बीघड़ गांव में (Suicide in Bighad village Fatehabad) युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया. मृतक के परिजनों ने चचेरे भाई सहित अन्य लोगों पर आत्महत्या (Fatehabad suicide case) के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई सुनील ने आरोप लगाया है कि उसकी भाभी करीब दो साल पहले दो बच्चों समेत हमारे चाचा के लड़के के साथ भाग गई थी. इसके बाद से उनका भाई बार-बार बच्चे वापस देने की मांग कर रहा था, लेकिन उसकी भाभी ने उसे बच्चे नहीं सौंपे. इसी परेशानी के चलते उसने सोमवार देर शाम आत्महत्या कर ली.