फतेहाबाद में कबड्डी खिलाड़ी ने किया सुसाइड फतेहाबाद:हरियाणा के जिला फतेहाबाद में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल, रतिया क्षेत्र के एक कबड्डी प्लेयर ने सुसाइड कर लिया. आत्महत्या करने से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें हरप्रीत ने एक युवती और नवीन को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. मृतक का शव उसी के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. पुलिस ने इस मामले में खिलाड़ी के भाई की शिकायत पर पाबड़ा हिसार निवासी एक युवक व पंजाब के तलवंडी साबो निवासी एक युवती के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में धारा 306, 34, IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:Rewari Lovers Suicide Case: रेवाड़ी में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत मिले शव, एक दिन पहले घर से हुए थे लापता
इस मामले में तामसपुरा गांव निवासी जसप्रीत ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका छोटा भाई 32 वर्षीय हरप्रीत अविवाहित था और कबड्डी का प्लेयर था. वह 16 सितंबर की शाम को हिसार के गांव मिर्चपुर में कबड्डी का टूर्नामेंट खेलने गया था. वह टूर्नामेंट के बाद हिसार के ही एक पीजी में ठहरता था.
शिकायतकर्ता ने बताया कि 18 सितंबर को उसके पास पीजी के संचालक का कॉल आया कि उसके भाई का तलवंडी साबो पंजाब की लवप्रीत कौर के मामले को लेकर पाबड़ा निवासी नवीन के साथ झगड़ा हो गया है. सूचना पाकर वह अपने चाचा के साथ हिसार के निजी अस्पताल पहुंचा, जहां नवीन उनको मिला और उसने बताया कि उसे भी झगड़े में चोट लगी है. उसने बताया कि युवती उसके कार्यालय में काम करती है, उसी को लेकर उसका हरप्रीत से झगड़ा हो गया था.
शिकायतकर्ता ने अपने भाई हरप्रीत को पीजी में बुलाया, उसके भाई ने बताया कि नवीन और युवती दोनों उसे परेशान करते हैं. इसके बाद वह घर आ गए. घर आकर भी यही बात बताई कि दोनों उसे परेशान करते हैं और उसे मरने को मजबूर करते हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका छोटा भाई बीती शाम 6 बजे यह कहकर घर से चला गया.
शिकायतकर्ता के मुताबिक, रात साढ़े 10 बजे उसके चचेरे भाई जपलीन ने बताया कि हरप्रीत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर नवीन व लड़की से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है. जिसके बाद वह उसे ढूंढने के लिए निकल पड़े तो खेत में हरप्रीत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी जिसके आधार पर जांच की जा रही है.
मृतक हरप्रीत के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जो 18 सितंबर रात 3 बजे का है. पुलिस ने 19 सितंबर सुबह जाकर मामले की जांच की है. परिजनों ने दो लोगों के नाम पर शिकायत दर्ज करवाई है. एक महिला है और एक नवीन नामक युवक है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.सुरेंद्र कंबोज, SHO
ये भी पढ़ें:Two Brothers Died In Kurukshetra: मां के साथ सो रहे दो बच्चों को रात में सांप ने डसा, अस्पताल में दोनों की मौत