हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: प्रॉपर्टी विवाद के चलते खुद को आग लगा कर की आत्महत्या - प्रॉपर्टी विवाद फतेहाबाद

घनश्याम ने मरने से पहले कैमरे पर दिए बयान में बताया कि उसका गांव के उग्रसैन नामक व्यक्ति से प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था. उसने प्लाट के पैसे उग्रसेन को दे रखे थे, लेकिन 50 हजार रुपये और मांग रहा था.

suicide by setting itself fire due to property dispute in fatehabad
फतेहाबाद: प्रॉपर्टी विवाद के चलते खुद को आग लगा कर की आत्महत्या

By

Published : Sep 5, 2020, 6:04 PM IST

फतेहाबाद:जिले के गांव काजलहेड़ी में प्लाट के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने खुद पर तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया. शख्स गांव काजलहेड़ी निवासी घनश्याम सिंह को हिसार के अग्रोहा मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान धनश्याम सिंह ने दम तोड़ दिया.

मृतक ने मरने से पहले दिया बयान

धनश्याम सिंह ने मरने से पहले कैमरे के सामने अपने बयान दिया और अपनी मौत का जिम्मेदार गांव काजल खेड़ी के उग्रसेन को ठहराया गया. इसके बाद अब पुलिस ने मृतक घनश्याम सिंह के बेटे की शिकायत पर गांव के उग्रसैन नामक व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है.

प्रॉपर्टी विवाद के चलते खुद को आग लगा कर की आत्महत्या, देखिए वीडियो

'प्रॉपर्टी विवाद की वजह से की आत्महत्या'

घनश्याम ने मरने से पहले कैमरे पर दिए बयान में बताया कि उसका गांव के उग्रसैन नामक व्यक्ति से प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था. उसने प्लाट के पैसे उग्रसेन को दे रखे थे, लेकिन 50 हजार रुपये और मांग रहा था., जिसको लेकर वह गांव के सरपंच से भी कई बार मिला और गुहार लगाई, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. इन सब बातों से तंग आकर मैंने तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया.

मामले की जांच की जा रही है- पुलिस

मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहाबाद सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि धनश्याम के बेटे रोहित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी उग्रसैन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:जींद: अवैध संबंधों के चलते ढाबा मालिक ने की प्रेमिका के पति की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details