हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गरमाया सुभाष गेट का नाम बदलने का मामला, गौरक्षा दल के सदस्यों ने SDM को सौंपा ज्ञापन - पुरानी तहसील रोड टोहाना

टोहाना के नेता जी सुभाष चंद्र गेट का नाम बदले जाना का मामला गहरा गया है. जिसको लेकर गौरक्षा दल के सदस्यों ने उपमण्डल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

Subhash Gate's name change issue in tohana
SDM को गौरक्षा दल के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 2, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:48 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के पुरानी तहसील रोड पर बने गेट को नेता जी सुभाष चंद्र गेट के नाम से जाना जाता था. लेकिन पिछले दिनों इसका नाम बदल दिया गया. इस पर अब विवाद हो गया है जिसको लेकर गौरक्षा दल के सदस्यों ने उपमण्डल अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इस गेट का नाम नेता जी के नाम पर फिर से रखे जाने की मांग की है.

गरमाया सुभाष गेट का नाम बदलने का मामला

उनका कहना है कि इस गेट पर आजाद हिन्द फौज के अगुवा सदस्यों के नाम भी लिखें जाएं. जिला फतेहाबाद टोहाना के पुरानी तहसील रोड पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस गेट का नाम पिछले दिनों बदल दिया गया था जिसके बाद गेट का पुननिर्माण भी करवाया जा रहा है.

इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए गौरक्षा के सदस्यों नवजोत, प्रताप, खोबडा व पमरजीत ने बताया कि इस गेट का नाम पुराने समय से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से है पर पिछले समय में इसका नाम बदल दिया गया है जोकि ठीक नहीं है. इसलिए होना ये चाहिए कि इस गेट का नाम न बदला जाए व गेट पर आजाद हिन्द फौज से जुड़े लोगों के नाम भी लिखे जाएं.

जानकारी के मुताबिक साल 2019 में आर्य संगीत रामायण के रचियता यशवंत सिंह टोहानवी के नाम पर नेता जी सुभाष गेट का नाम बदला गया था.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details