हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: सुचारू रूप से हो रही है गेहूं की खरीद- सुभाष बराला - traders strike ends

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि व्यापारियों ने हड़ताल वापस ले ली है. अब गेहूं की खरीद सुचारू रूप से हो रही है. वो शुक्रवार को एडनिशनल अनाज मडी टोहाना का दौरा करने पहुंचे थे.

Subhash Barala visits Grain Market tohana
अनाज मंड़ी का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया दौरा

By

Published : Apr 24, 2020, 3:57 PM IST

फतेहाबाद:टोहाना की एडनिशनल अनाज मडी में शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला पहुंचे. यहां पर सरकारी अधिकारियों, मजदूरों, किसानों और व्यापारियों से वार्ता कर अनाज मडी का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हमे संयम के साथ इस स्थिती का मुकाबला करना होगा.

उन्हानें कहा कि पिछले कई दिनों से सरसों व गेहूं की खरीद शुरू हुई थी. सरसों की खरीद अच्छे ढंग से हो चुकी है. वहीं गेहूं की खरीद में कुछ समस्या आई. क्योंकि इसमें किसान व व्यापारी को अनुभव नहीं था. अनुभव व गलतफहमी होने के चलते दिक्कत रही. लेकिन अब गेहूं की खरीद सुचारू रूप से शुरू हो चुकी है.

अनाज मंड़ी का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया दौरा

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में सब जगह अच्छे से खरीद चल रही है. इस कार्य में प्रशासन, मजदूर किसान व व्यापारी मिल कर बेहतर तरीके से खरीद की शुरूआत की है. किसानों का सुनिश्चित करना चाहता हूं कि उनकी फसल का एक-एक दाना सरकार खरीदने का काम करेगी.

बता दें कि फतेहाबाद में व्यापारियों की चल रही हड़ताल के चलते गेहूं की खरीद न के बराबर हो रही थी. अब व्यापारियों के हड़ताल वापास लेने के बाद गेहूं की खरीद सुरारू रूप से शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- अंबालाः साइंस उद्योग पर लॉकडाउन की मार, कारोबारियों ने सरकार से मांगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details