हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'मोहरे बदलने से नहीं बदलेगी कांग्रेस की किस्मत, विधानसभा चुनाव में नहीं चुनौती'

दिल्ली में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कुमारी सैलजा को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन और विधायक दल नेता बनाने की घोषणा की.

Subhash Barala

By

Published : Sep 5, 2019, 10:58 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. सुभाष बराला ने कहा कि गांधी परिवार की किचन कैबिनेट ने अपने मोहरे बदलने के फॉर्मूले पर आगे बढ़ते हुए जो बदलाव हरियाणा कांग्रेस के संगठन में किया है, उससे प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की किस्मत नहीं बदलेगी.

कुमारी सैलजा बनी हैं कांग्रेस अध्यक्ष
दरअसल, दिल्ली में बुधवार को गुलाम नबी आजाद ने कुमारी सैलजा को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन और विधायक दल नेता बनाए जाने की घोषणा की, जिस पर बराला ने प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस संगठन में परिवर्तन पर जानें क्या कहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने

भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएलपी नेता बने
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें हरियाणा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए सैलजा ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. आर्थिक व्यवस्था का बुरा हाल है.

सैलजा ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है और क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस जाति की राजनीति नहीं करती है. हम 36 बिरादरी की बात करते हैं. बीजेपी भाई को भाई से लड़ाने का काम करती, हम ऐसा नहीं करते.

ये भी पढ़ें- ETV भारत का 'व्यंग प्रहार': बेपद हुए अशोक तंवर, हठ जीत गए हुड्डा!

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दो पद मिले हैं. हरियाणा चुनाव समिति का अध्यक्ष घोषित कर दिया और साथ ही वो सीएलपी के नेता भी होंगे यानी की टिकट वितरण में अहम भूमिका और पृष्टभूमि के अनुसार सीएम उम्मीदवार भी अब वही होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details