फतेहाबाद: बरोदा उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. सभी पार्टियों ने इस चुनाव को जीतने के लिए कमर कस ली है. चुनाव की तारिखों का ऐलान नहीं हुआ लेकिन बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. टोहाना पहुंची बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बरोदा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सुभाष बराला ने कहा कि बरोदा में कांग्रेस ने पिछले दस सालों में कुछ भी नहीं किया है. इस बार बरोदा में कमल ही खिलेगा. बराला ने आगे कहा कि जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी, बीजेपी अपना बढ़ियां प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करेगी. बराला ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने दस साल में वहां कोई विकास कार्य नही करवाए, जिसके चलते जनता ने इस बार कमल खिलाने का मन बना लिया है.