हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अशोक तंवर के इस्तीफे पर सुभाष बराला का बयान - पहले ही हार चुकी है कांग्रेस - अशोक तंवर के इस्तीफा सुभाष बराला का बयान

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया है. तंवर के इस्तीफे के बाद एक बार फिर अन्य दल कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं. अशोक तंवर के इस्तीफे बाद बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने चुटकी ली है.

subhash barala reaction on ashok tanwar resignatio

By

Published : Oct 5, 2019, 10:14 PM IST

फतेहाबाद: पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया है. 26 साल तक कांग्रेस में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ी दी है. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है. तंवर के इस्तीफे के बाद एक बार फिर अन्य दल कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं. अशोक तंवर के इस्तीफे बाद बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने चुटकी ली है.

अशोक तंवर के इस्तीफे पर सुभाष बराला ने ली चुटकी

इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हताश है और इस कांग्रेस पार्टी पर गुटबाजी हावी हो चुकी है, जिसके चलते यह सब हुआ. बराला ने कहा कि इस पार्टी के प्रभारी, भूपेंद्र हुड्डा व अन्य नेताओं की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही थी. उसके पहले से भी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं था. सुभाष बराला ने कहा कि जो पार्टी समाज और देश के बारे में नहीं सोचती उसके साथ ऐसा ही होता है.

जब पूछा गया अगर अशोक तंवर बीजेपी में आए तो

जब उनसे अशोक तंवर के भाजपा में आने के बारे में पूछा गया कि 'अगर वो बीजेपी में आएंगे तब अब क्या करेंगे' उस पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में बाद में बात करेंगे.

तंवर के इस्तीफे पर सुभाष बराला, देखें वीडियो

ये भी जाने- तंवर के इस्तीफे पर योगेंद्र का तंज, कहां- कांग्रेस नहीं कोई ड्रामा कंपनी है

इस कारण नाराज हुए अशोक तंवर

दरअसल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अशोक तंवर को प्रदेश अध्य्क्ष पद से हटा दिया गया और उनकी जगह कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया. इतना ही नहीं अशोक तंवर को चुनाव में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई. दरअसल पिछले पांच साल से भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनकी कभी बनी नहीं. और हुड्डा ने चुनाव से पहले अशोक तंवर के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया और कांग्रेस पर दबाव बनाकर अशोक तंवर की छुट्टी करा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details