फतेहाबाद:हरियाणा में रविवार को छठे चरण में मतदान होना है. ऐसे में दल-बदल की राजनीति अभी भी जारी है. जिले में इनेलो के हलका प्रधान ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने उन्हें बीजेपी ज्वाइन करवाई.
विरोधी पार्टियों की बयानबाजी बीजेपी को पहुंचा रही फायदा: बराला - पीएम मोदी
एक बार फिर चुनाव से पहले इनेलो को झटका लगा. पार्टी के हलका प्रधान सुभाष बराला की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान सुभाष बराला ने विरोधियों पर निशाना साधा.
सुभाष बराला
बीजेपी को मिल रहा फायदा
इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर बराला ने पहले तो इनकी निंदा की फिर कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और विपक्ष के कई नेता अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन इससे बीजेपी को फायदा हो रहा है.