फतेहाबाद: पीएम मोदी ने आज फतेहाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम की रैली को विरोधी फ्लॉप रैली बता रहे हैं. विरोधियों के वार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पलटवार किया है.
पीएम की रैली में देख जनता का जोश, उड़ गए विरोधियों के होश- बराला - फतेहाबाद
पीएम की रैली को विरोधी फ्लॉप बता रहे हैं. विरोधियों के वार पर सुभाष बराला ने पलटवार किया है. बराला ने कहा कि पीएम की रैली में जनता का जोश देखकर सभी के होश उड़ गए हैं.
![पीएम की रैली में देख जनता का जोश, उड़ गए विरोधियों के होश- बराला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3227540--thumbnail-3x2-ad.jpg)
विरोधियों पर सुभाष बराला का निशाना
रैली में आए उम्मीद से ज्यादा लोग
टोहाना में सुभाष बराला ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री बिना सूचना दिए भी पहुंच जाए, फिर भी पीएम को देखने के लिए भीड़ हो जाएगी. ये तो फिर भी चुनावी रैली थी. जहां उम्मीद से ज्यादा भीड़ हो गई.
'पीएम की रैली में देख जनता का जोश, उड़ गए विरोधियों के होश'
विरोधियों पर बराला का निशाना
विरोधियों के वार पर पलटवार करते हुए बराला ने कहा कि रैली में उम्मीद से तीन गुना लोग ज्यादा थे. इतने लोग रैली में आ जाएंगे इसका अंदाजा उन्हें भी नहीं था. जनता का जोश देखकर सभी के होश उड़ गए है. तभी ऐसी बातें वो लोग कह रहे हैं.