टोहाना: रविवार को पूरे देश में लोगों ने पीएम मोदी के आह्वान पर नौ बजे नौ मिनट के लिए दिया जलाया. पीएम मोदी की अपील पर आमजन के साथ तमाम हस्तियों ने अपने परिवार के साथ दीया जलाया. जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने अपने गांव मामुपुर में अपने निवास स्थान पर दिया जलाया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने निवास स्थान गांव डांगरा में अपने परिजनों के साथ मिलकर दिया जलाया. स्थानीय विधायक दवेन्द्र सिंह बबली ने अपने निवास स्थान गांव बिढाई खेडा में दिया जलाया.