हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुभाष बराला ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी टिप्स, पूर्व सीएम हुड्डा पर किया वार - टोहाना न्यूज

सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार से जुड़ी टिप्स दी. साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के फतेहाबाद दौरे पर भी तंज कसा.

'युद्धस्तर' पर बीजेपी का चुनाव प्रचार, टोहाना में बराला ने कार्यकर्ताओं को दी चुनावी टिप्स

By

Published : Sep 19, 2019, 5:07 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. सुभाष बराला ने अपने निवास स्थान डांगरा गांव पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें चुनावी टिप्स दिए.

'युद्धस्तर पर बीजेपी का चुनाव प्रचार'
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी का चुनाव प्रचार प्रदेशभर में युद्धस्तर पर चल रहा है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ता तक अपना काम बखूबी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी नेता दौरा कर जनता के सामने सरकार के 5 सालों का काम रख रहे हैं. इसके साथ ही सुभाष बराला ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि अबकी बार बीजेपी 75 पार करके रहेगी.

सुभाष बराला ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

ये भी पढ़िए: हरियाणा में कांग्रेस को चाहिए योग्य उम्मीदवार, ये शर्तें पूरी कीजिए और कर दीजिए आवेदन

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सुभाष बराला ने साधा निशाना

इसके अलावा सुभाष बराला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के फतेहाबाद दौरे पर भी निशाना साधा. सुभाष बराला ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिस मकसद से फतेहाबाद आ रहे है, उसमें वो सफल हो पाएंगे. क्योंकि कांग्रेस में काफी टूट और बिखराव आ चुका है. इस बार कांग्रेस की हार तय है. ये बात वो जितनी जल्दी जान ले उनके लिए उतना बेहतर होगा.

ये भी पढ़िए: 'हरियाणा का चक्रव्यूह' स्पेशल: विधायक महिपाल ढांडा ने कहा 'हमने विपक्ष की तरह लूट-खसोट नहीं की'

ABOUT THE AUTHOR

...view details