हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1 महीने में तैयार हो जाएगा दमकौरा खेल स्टेडियम, सुभाष बराला ने किया निरीक्षण

टोहाना के दमकौरा में खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है. 11 करोड़ की लागत से बनने वाला ये स्टेडियम जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

1 महीने में तैयार हो जाएगा दमकौरा खेल स्टेडियम

By

Published : Nov 13, 2019, 5:09 PM IST

फतेहाबाद:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने टोहाना में कई विकास कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने 11 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेडियम और बाईपास के कार्यों का जायजा भी लिया.

सबसे पहले सुभाष बराला निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने खुद अधिकारियों से बात कर निर्माण कार्य की जानकारी ली. वहीं मीडिया से बात करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि स्टेडियम का काम तेजी से चल रहा है और उम्मीद है कि एक महीने के अंदर स्टेडियम का उद्घाटन कर दिया जाएगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

सुभाष बराला ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण
सुभाष बराला ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया है और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता लाने के भी निर्देश दिए हैं. इस दौरान सुभाष बराला ने किसान रेस्ट हाउस के नजदीक बनने वाले मिनी बाईपास का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़िए:नाराज निर्दलीय विधायकों को मनाने की कवायद, सीएम ने डिनर का दिया न्योता

एक महीने में तैयार होगा दमकौरा खेल स्टेडियम

बता दें कि टोहाना के दमकौरा में खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है. 11 करोड़ की लागत से बनने वाला ये स्टेडियम जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक, मल्टीपर्पज हॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन के लिए अलग से मैदान होंगे. इस स्टेडियम का भूमि पूजन सुभाष बराला ने टोहाना का विधायक होने के दौरान किया था.

ये भी पढ़िए:विधानसभा में खलेगी बीजेपी को इन दिग्गज नेताओं की कमी, 13 में से केवल 3 मंत्री पहुंच सके हैं सदन

आपकों बता दें कि हाल ही में खत्म हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुभाष बराला को हार का सामना करना पड़ा है. सुभाष बराला को जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार देवेंद्र बबली ने विधानसभा चुनाव में मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details