हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुभाष बारला ने की CAA पर जागरुकता अभियान की शुरूआत, 6 मार्च से निकाली जाएंगी रैलियां - टोहाना सुभाष बराला सीएए जागरुकता अभियान

टोहाना के धारसूल गांव में आज से बीजेपी द्वारा सीएए के समर्थन में जन जागरण अभियान शुरू किया गया. जिसकी अगुवाई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने की. सुभाष बराला ने गांव में एक जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद घर-घर जाकर लोगों को नागरिक संशोधन कानून को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को सीएए से जुड़े पैम्फलेट भी बांटे.

awareness campaign for caa in tohana
सुभाष बारला ने की CAA पर जागरुकता अभियान की शुरूआत

By

Published : Jan 5, 2020, 9:48 PM IST

फतेहाबादःटोहाना के धारसूल गांव से बीजेपी ने सीएए को लेकर जन जागरण अभियान की शुरूआत की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस अभियान को शुरू करते हुए घर-घर जाकर लोगों को सीएए से जुड़ी जानकारी दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुई घटना के बाद भी कांग्रेस और विपक्षी दल इस कानून का विरोध कर रहे हैं. ये देश में आग लगाने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं.

घर-घर जाकर किया जागरुक
टोहाना के धारसूल गांव में आज से बीजेपी द्वारा सीएए के समर्थन में जन जागरण अभियान शुरू किया गया. जिसकी अगुवाई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने की. सुभाष बराला ने गांव में एक जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद घर-घर जाकर लोगों को नागरिक संशोधन कानून को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को सीएए से जुड़े पैम्फलेट भी बांटे.

सुभाष बारला ने की CAA पर जागरुकता अभियान की शुरूआत,

ननकाना साहिब में हुई घटना निंदनीय- बराला
सुभाष बराला ने ननकाना साहिब में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी घटना होने के बावजूद भी कांग्रेस और विपक्षी दल सीएए का विरोध लगातार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष देश को जलाने का काम कर रहा है. अल्पसंख्यकों का क्या हाल है, ननकाना साहिब की घटना से ये साफ हो गया है. बराला ने कहा कि अब विपक्ष को सीएए के मुद्दे पर हठधर्मिता को छोड़नी चाहिए और बाहर से आने वाले शरणार्थियों को गले से लगाना चाहिए.

ये भी पढे़ंः CAA पर लोगों को जागरुक कर रही बीजेपी, CM खट्टर ने की जनसंपर्क अभियान की शुरूआत

20 जनवरी तक चलेगा जागरुकता अभियान
मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी द्वारा 20 जनवरी तक ये अभियान चलाया जाएगा. 6 जनवरी को जिला स्तर पर शहर में जन जागरण मार्च भी निकाले जाएंगे. सुभाष बराला ने बताया कि इस अभियान के तहत बीजेपी जनता को सीएए का सही मतलब बताएगी ताकि कोई इसका विरोध ना करे. बराला ने कहा कि ये कानून नागरिकता छिनने वाला नहीं नागरिकता दिलाने वाला कानून है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details