फतेहाबाद:हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. एक ओर कांग्रेस पार्टी अभी तक टिकटों के बंटवारे के लेकर असमंजस में है वहीं बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों ने नाम जारी कर चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी के सभी मंत्री, नेता विधायक और सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तकत के साथ प्रचार में लगे हैं.
ट्रैक्टर पर सवार बराला
चुनाव प्रचार की शुरुआत टोहाना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने गांव से की. यहां प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ट्रैक्टर पर सवार होकर लोगों का आशीर्वाद लेने के निकले. सबसे पहले उन्होंने गांव के प्रवेश द्वार पर स्थापित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान भारी संख्या में लोग उनके साथ मौजूद थे. 3 अक्टूबर को सुभाष बराला अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
टोहाना में ट्रैक्टर पर सवार सुभाष बराला, देखें वीडियो 'टिकट' को लेकर कांग्रेस में कलह'
इस दौरान कांग्रेस में टिकटों को लेकर मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि ये उनका अपना अंदरूनी मामला है, ये उनकी पार्टी तय करेगी किसको टिकट देना है किसको नहीं, लेकिन जिस प्रकार से सूचनाएं आ रही हैं कि वो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. ये स्वस्थ लोकतंत्र में उचित नहीं है. इन लोगों की हरियाणा प्रदेश में हार की वजह से ये जूतम पैजार हो रही है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे अशोक तंवर, बोले- 5 करोड़ में बिकी सोहना सीट
अशोक तंवर के कांग्रेस पर आरोप
बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस की टिकटों को लेकर काफी लंबे समय से हर रोज बैठकें हो रही हैं. आज बैठक के दौरान हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने सोनिया गांधी के आवास के बाहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने सोहना में 5-5 करोड़ रुपये में टिकटें बेची हैं. साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी लड़ाई सरकार बनाने की है, और उनकी लड़ाई व्यापार बनाने और बेटे को सीएलपी बनाने की है.