हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना पहुंचे सुभाष बराला, इनेलो-जेजेपी के एक होने की खबर पर ली चुटकी

इनेलो और जेजेपी के एक होने की खबरो पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर ये लोग एक हो या न हो, लेकिन मैं इन्हें समाजिक तौर पर एक होने की शुभकामना देता हूं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला टोहाना में

By

Published : Sep 16, 2019, 1:15 PM IST

फतेहाबाद:इनेलो और जेजेपी के एक होने की खबर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर ये लोग एक हो या न हो, लेकिन मैं इन्हें सामाजिक तौर पर एक होने की शुभकामना देता हूं.

टोहाना के एक कार्यक्रम में आए थे अध्यक्ष

दरअसल प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला टोहाना में एक कार्यक्रम आए हुए थे. कार्यक्रम में पहुंचने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने ग्रोवर परिवार के लोगों को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई.

टोहाना पहुंचे सुभाष बराला, क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी देखें- बीजेपी सरकार कुछ बना नहीं सकती, बल्कि बने को बिगाड़ सकती है: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस पर निशाना साधा

सुभाष बराला ने कांग्रेस के फरीदाबाद से चुनावी आगाज पर कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी चुनाव प्रचार शुरू कर ले, प्रदेश की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है, क्योंकि जनता बीजेपी की ओर अपना मन बना चुकी है.

'हमारे संपर्क में कई पार्टियों के नेता'

इस दौरान बराला ने कहा कि कई पार्टियों के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. अब भी कई पार्टियों के नेता बीजेपी के संपर्क में है, जो जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे.

जेजेपी-INLD को साथ लाने की कोशिश

पिछले कई दिनों से खाप नेता जेजेपी और इनेलो को एक करने की कोशिश कर रहे थे. इसी कड़ी में खाप नेता ओपी चौटाला से भी मिले. जहां उन्होंने खाप नेताओं पर ही फैसला छोड़ दिया. जिसके बाद अभय चौटाला ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी. हालांकि इस कोशिश पर उस समय विराम लग गया, जब दुष्यंत चौटाला ने अलग रहने की बात मीडिया से कह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details