हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

13 अक्टूबर को जारी होगा बीजेपी का घोषणापत्र, बराला ने इनेलो के घोषणापत्र को बताया औपचारिकता - subhash barala on inld manifesto

इनेलो ने शनिवार को चंडीगढ़ में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. उनके घोषणा पत्र पर सुभाष बराला ने प्रतिक्रिया दी है. उनके अनुसार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और कोई भी पार्टी घोषणा पत्र जारी करे वो बस औपचारिकता मात्र होगा.

सुभाष बराला

By

Published : Oct 12, 2019, 8:00 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए इनेलो ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इनेलो के घोषणा पत्र जारी करते ही राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने इनेलो के घोषणा पत्र को महज औपचारिकता मात्र घोषणा पत्र बताया है.

13 अक्टूबर को जारी करेगी बीजेपी संकल्प पत्र- बराला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में आमजन के विकास की बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आमजन की समस्याओं को लेकर संकल्प पत्र तैयार किया है.

इनेलो के घोषणा पत्र पर क्या बोले सुभाष बराला, देखें वीडियो

वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके आने से जनता बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का फैसला करेगी. बराला ने कहा कि अमित शाह के हरियाणा दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: इनेलो ने घोषणा पत्र किया जारी, किसानों के लिए की ये बड़ी घोषणाएं

इनेलो ने घोषणा पत्र किया जारी
इनेलो ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए शनिवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. चंडीगढ़ में इनेलो नेताओं ने प्रेसवार्ता कर घोषणा पत्र जारी किया गया. इनेलो ने अपने घोषणा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा है. वहीं किसानों के लिए पार्टी ने कई ऐलान किए हैं. इनेलो का घोषणा पत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीरबल दास ढालिया और राष्ट्रीय महासचिव आरएस चौधरी ने जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details