फतेहाबाद:फतेहाबाद के रतिया इलाके में आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन की ओर से शहर भर में प्रदर्शन किया गया. छात्रों ने नागरिक संशोधन कानून और जामिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुए हमले को लेकर यह प्रदर्शन किया.
नागरिक संशोधन कानून का विरोध
स्टूडेंट का कहना था कि सरकार के द्वारा छात्रों की आवाज को दबाया जा रहा है. रतिया के मेन बाजार से नारेबाजी करते हुए छात्र शहीद भगत सिंह चौक पहुंचे और वहां पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्र नेता गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जब तक सरकार नागरिक संशोधन कानून को वापस नहीं लेती छात्रों का यह आंदोलन जारी रहेगा. वह नागरिक संशोधन कानून का विरोध करते रहेंगे.
राज्यों में संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कम होने के बजाय देश भर में बढ़ता ही जा रहा है और हिंसक रुख भी अख्तियार कर लिया. कुछ जगहों पर प्रदर्शन हिंसक हो गया. बसों और गाड़ियों में आगजनी की खबरें मिलीं. राज्यों ने एहतियातन संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू कर दी.