फतेहाबाद: हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या के मामले में पूरा देश गुस्से में है. वहीं बुधवार को फतेहाबाद के स्कूली बच्चों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. बच्चों ने इस मामले में रेप के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की. बच्चों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला उपायुक्त ज्ञापन सौंपा. बच्चों में काफी गुस्सा भी देखने को मिला.
मीडिया से बातचीत करते हुए दसवीं कक्षा के छात्र राहुल ने बताया कि सरकार को रेप मामले में सख्त कानून बनाना चाहिए. उन्होंने अपने ज्ञापन के मार्फत एक सुझाव भी दिया. जिसमें उनका कहना था कि जिस भी व्यक्ति पर रेप का दोष साबित हो जाए, उस व्यक्ति के छोटे-छोटे टुकड़े कर कर उसे सरे बाजार आग के हवाले कर दिया जाए. हालांकि दसवीं क्लास के छात्र का ये बयान काफी हिंसक है लेकिन इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश काफी गुस्सा में है.