फतेहाबाद: शहर के अशेाक नगर स्कूल के पास शुक्रवार को छात्रों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि एक छात्र के पीठ में चाकू घोंप दिया. जिससे हड़कंप मच गया. घायल ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल छात्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार शहर में अशोक नगर में सरकारी स्कूल है. अशोक नगर निवासी 14 वर्षीय रोहन अशेाक नगर में स्थित सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है.
शुक्रवार सुबह वह स्कूल जा रहा था, इसी दौरान उसके सहपाठी भी उसके साथ जा रहे थे. इस दौरान रोहन ने अपने दोस्त को मजाक में मुक्का मार दिया. जिससे दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि युवक ने अपने भाई को फोन करके बुला लिया. इस दौरान युवक पीछे से आया और रोहन के पीठ में चाकू घोंप दिया. जिससे रोहन घायल होकर वहीं पर गिर गया. रोहन ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.