हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: छात्र की हत्या मामले में आरोपियों की हुई पहचान, पुरानी रंजिश के चलते मारी थी गोली - ईटीवी भारत

टोहाना के आईजी कॉलेज में एक पूर्व छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप तीन लोगों पर लगा है, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी फतेहाबाद ने खुद कॉलेज का दौरा भी किया है.

पूर्व छात्र की हुई हत्या

By

Published : Aug 5, 2019, 11:37 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के इंदिरा गांधी कॉलेज में पूर्व छात्र गुरदीप सिंह उर्फ दीपू की हत्या मामले में आरोपियों की पहचान हो गई है. जानकारी के अनुसार हत्यारोपी युवक भी कॉलेज का पूर्व छात्र है और पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

आरोपी युवक राहुल बॉक्सर शेरगढ़ जिला कैथल का निवासी है. दूसरा संदीप सिंह भी बॉक्सिंग का खिलाड़ी है, जो की धमतान साहिब तहसील नरवाना जिला जींद का निवासी है. तीसरे आरोपी की कोई जानकारी नहीं मिली पाई है और तीनों आपस में दोस्त बताये गए हैं.

बता दें कि हत्या के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस ने टीमें बना कर धरपकड़ शुरू कर दी है. गौरतलब है कि टोहाना के सरकारी इंदिरा गांधी महाविद्यालय में एक युवक को गोली मारी गई थी. जिसे नागरिक अस्पताल टोहाना में लाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं इस मामले में एसपी विजय प्रताप सिंह ने शिघ्र मामले का खुलासा किया जाएगा. एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सीआईए फतेहाबाद, सीआईए टोहाना और टोहाना शहर पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है.

इस पूरे मामले में एक बात और सामने आई है कि घटना के समय कालेज में प्रशासन की ओर से साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते कालेज के कैमरे बंद मिले. कैमरे बंद न होते तो ये पूरी वारदात उनमें कैद हो सकती थी, क्योंकि स्टाफ रूम के बाहर ये वारदात हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details