फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद में बस पर हमले का मामला सामने आया है. कुणाल गांव के पास अज्ञात युवकों ने बस को रुकवा कर उसमें सवार छात्रों की पिटाई (Student clash in Fatehabad) की. इस मारपीट में कई छात्र घायल हुये हैं. जिनका रतिया के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि रतिया के केटी कॉलेज में स्टूडेंट्स (Ratiya KT College) के बीच लडाई हुई थी. कॉलेज में हुये विवाद के बाद दूसरे गुट के छात्रों ने बस को रुकवा लिया और छात्रों के साथ मारपीट की.
घायल छात्रों ने बताया कि कॉलेज में गांव चंदो कलां के छात्रों के साथ उनका झगड़ा हो गया था. उसी झगड़े का बदला लेने के लिए उनके साथ मारपीट की गई. मारपीट करने वाले छात्र गांव चंदोकलां गांव के हैं. घायलों का कहना है कि कल रतिया के केटी कॉलेज में हुई बहस के बाद युवकों ने घात लगाकर उन पर हमला किया. उनके हाथों में गंडासी से लेकर लाठी-डंडे तक थे. लाठी-डंडे से उनसे मारपीट (Student Beaten in Fatehabad) की गई.