फतेहाबाद: फतेहाबाद के लहरिया गांव में पराली से भरे ट्रैक्टर में भयंकर आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें दूर-दूर से दिख रही थी. इसके बाद पूरा ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया. किसान लहरिया गांव से कुलां गांव की ओर पराली लेकर जा रहा था.
फतेहाबाद: सड़क किनारे खड़े पराली से भरे ट्रैक्टर में अचानक लगी आग - फतेहाबाद ट्रैक्टर आग लगी
फतेहाबाद में पराली से भरे ट्रैक्टर में आग लग गई. फतेहाबाद के लहरिया गांव में धू-धू कर पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जल गई. किसान पराली को लेकर दूसरे गांव जा रहा था.
stubble filled tractor caught fire in Fatehabad
इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने का कारण धू-धू कर जलती ट्रैक्टर-ट्रॉली का लाइव वीडियो भी सामने आया है. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक ट्रैक्टर ट्रॉली जलकर राख हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सूखी पराली होने के चलते आग काफी तेज हो गई थी.
ये भी पढ़ें- सिरसा: कालांवाली गांव के मेले में घुसी पुलिस की बेकाबू गाड़ी, एक की मौत