हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में राशन डिपो संचालकों की हड़ताल जारी, 10 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी - फतेहाबाद डिपो धारक हड़ताल

ration depot holder strike update: हरियाणा में राशन डिपो संचालकों की हड़ताल जारी है. फतेहाबाद में भी राशन डिपो धारकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. हड़ताल के कारण लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है.

ration depot holder strike update
फतेहाबाद में राशन डिपो संचालकों की हड़ताल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2024, 4:31 PM IST

फतेहाबाद: राशन डिपो संचालकों की हड़ताल फतेहाबाद में भी जारी है. अपनी मांगों को लेकर डिपो संचालकों ने लधु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. डिपो संचालक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल कोदरा ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो दस जनवरी से जिला स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा.

राशन डिपो धारकों की हड़ताल: फतेहाबाद में 1 जनवरी से राशन डिपो संचालकों की हड़ताल जारी है. आज भी डिपो संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. डिपो संचालक नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

क्या है मांग?राशन डिपो संचालकों की मांग है कि उनका 20 हजार रूपये मासिक मानदेय फिक्स किया जाए. डिपो संचालकों को कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए. 60 साल की आयु पूरा होने पर डिपो संचालकों को रिटायर्ड नहीं किया जाए. अगर रिटायर्ड किया भी जाए तो उसके परिवार के सदस्य को लाइसेंस जारी किया जाए. कोरोना काल में जान गंवाने वाले डिपो धारकों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए. डिपो संचालकों का कहना है कि पहले 600 से 1200 कार्ड धारकों पर नया डिपो खोला जाता था, लेकिन अब यह मानक घटकर मात्र 300 कार्ड पर डिपो खोलने का कर दिया गया है. इससे डिपो होल्डर को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा.

अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी: डिपो संचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल गोदारा का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को जल्द मान ले. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानती है 10 जनवरी से जिला स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के डिपो होल्डर हड़ताल पर, 16 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में मिला बैक्टीरिया, ऑपरेशन थिएटर बंद होने से मरीज परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details