हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में साथी की पिटाई से गुस्साए रेहड़ी वालों ने पुलिसवालों को बीच सड़क पीटा - फतेहाबाद रेहड़ी चालक पुलिस पिटाई

फतेहाबाद के रतिया इलाके में पुलिसकर्मियों द्वारा एक रेहड़ी चालक की पिटाई से गुस्साए बाकी रेहड़ी चालकों ने पुलिस कर्मचारियों की सड़क पर पिटाई कर दी. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है.

fatehabad street vendors beaten policeman
fatehabad street vendors beaten policeman

By

Published : May 28, 2021, 5:15 PM IST

Updated : May 28, 2021, 7:20 PM IST

फतेहाबाद:रतिया इलाके में अपने साथी रेहड़ी चालक की पिटाई से गुस्साए रेहड़ी चालकों ने आज सड़क पर जमकर हंगामा किया. रेहडी चालकों के द्वारा सड़क पर जाम लगाया गया व अपने साथी रेहड़ी चालक की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी की गई.

इसके बाद मामले की सूचना पाकर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट आनंद प्रकाश और शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और रेहड़ी चालकों को समझाया. रेहड़ी चालकों का कहना था कि दो पुलिस कर्मचारियों के द्वारा उनके साथी के साथ मारपीट की गई है.

साथी रेहड़ी चालक की पिटाई से गुस्साए रेहड़ी चालकों ने पुलिसवालों की सड़क पर की पिटाई

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन में रेप का मामला, तीन आरोपियों पर पुलिस ने रखा इतना इनाम

उन्होंने कहा कि उनके साथी को काफी बुरी तरह से पीटा गया. जिस पर शहर थाना प्रभारी के द्वारा दोनों पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी पीसीआर से हटाने के आदेश दिए गए. तब जाकर रेहड़ी चालक माने और उन्होंने जाम खोला.

ये भी पढ़ें- पानीपत: गाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर से टकराया मुर्गियों से भरा कैंटर, एक की मौत

Last Updated : May 28, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details