फतेहाबाद: टोहाना के गांव पिरथला में लापरवाही के चलते लाखों की लागत से बना हुआ मैदान बदहाल स्थिति में है. ये दुनिया का इकलौता ऐसा स्टेडियम है जहां खिलाड़ी कम दिखते हैं और आवारा पशु ज्यादा. यहां जो नजारा दिखाई दिया वो किसी गौशाला के जैसा लग रहा है लेकिन असल में ये एक स्टेडियम है.
दुनिया का ऐसा अनोखा स्टेडियम जहां खिलाड़ी हैं कम और आवारा पशु ज्यादा
जब भी देश में खेलों की बात की जाती है तो सबसे पहले हरियाणा का नाम आता है. सरकार का दावा है कि ये सब इसलिए है क्योंकि जूनियर लेवल पर ही होनहारों को खेलने के लिए अच्छे स्टेडियम और मैदान दिए जाते हैं. लेकिन फतेहाबाद के टोहाना से आई ये तस्वीरें कुछ और कहानी बयां कर रही हैं.
ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए बनाया गया गांव पिरथला का ये खेल स्टेडियम है. जहां मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण यहां खिलाड़ी की बजाए चरवाहे अपने पशुओं को चराने के लिए लेकर आते हैं. इस स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर ग्रामीण कई बार आवाज उठा चुके हैं लेकिन उनकी इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है.
इस बार ग्रामीणों ने मामले को लेकर प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल व खेल मंत्री अनिल विज को ट्वीट कर समस्या का हल करने की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन की अनदेखी के चलते खिलाड़ियों के लिए बनाया गया ये स्टेडियम अब पशुओं का बाड़ा बनकर रह गया है. जहां पशुपालक व चरवाहे अपने पशुओं को चराने के लिए लेकर आते हैं. शिकायत तो दे दी गई लेकिन अब इस स्टेडियम की कायापलट कब होगी ये देखने वाली बात है.