फतेहाबाद:टोहाना कृषि विभाग को पिछले 3 दिनों मे 6 लोकेशन ऐसी मिली हैं. जहां पर पराली जलाई गई. बताया जा रहा है कि पराली जलाने को रोकने के लिए कृषि विभाग द्वारा ग्राम स्तर और ब्लॉक स्तर पर कमेटी बनाई गई है. जो पराली जलाए जाने की घटनाओं पर नजर बनाए हुए है. कृषि विभाग के एसडीओ मुकेश ने बताया कि इन दिनों जिला उपायुक्त के द्वारा धारा 144 लगाई गई है. जिसके तहत कोई भी किसान अपने खेतों में पराली को नहीं जला सकता.
एसडीओ मुकेश ने बताया कि अगर कोई किसान पराली जलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माना और मामला दर्ज किया जा सकता है. उन्होंने बताया जा रहा है कि कृषि विभाग द्वारा ग्राण स्तर पर एक कर्मचारी, एक पटवारी की कमेटी बनाई गई है. जो पराली जलाने की घटनाओं पर निगाह बनाए हुए हैं.